✅माउण्ट आबू सिरोही में देलवाड़ा के प्रसिद्ध जैन मंदिर
5 मंदिरों का समूह -
1. ⏩आदिनाथ मंदिर - भगवान ऋषभदेव के इस मंदिर का निर्माण गुजरात के चालुक्य राजा भीमदेव के मंत्री विमलशाह ने प्रसिद्ध शिल्पकार कीर्तिधर के निर्देशन में करवाया था।
2. ⏩नेमीनाथ मंदिर—इस मंदिर का निर्माण चालुक्य राजा वीर धवल के मंत्री तेजपाल व वास्तुपाल ने प्रसिद्ध शिल्पी शोभनदेव के निर्देशन में करवाया। इस मंदिर को लूणवसही मंदिर भी कहा जाता है।
3. ⏩पीतलहर आदीश्वर मंदिर
4. ⏩खरतरवसही मंदिर
5. ⏩महावीर स्वामी का मंदिर
5 मंदिरों का समूह -
1. ⏩आदिनाथ मंदिर - भगवान ऋषभदेव के इस मंदिर का निर्माण गुजरात के चालुक्य राजा भीमदेव के मंत्री विमलशाह ने प्रसिद्ध शिल्पकार कीर्तिधर के निर्देशन में करवाया था।
2. ⏩नेमीनाथ मंदिर—इस मंदिर का निर्माण चालुक्य राजा वीर धवल के मंत्री तेजपाल व वास्तुपाल ने प्रसिद्ध शिल्पी शोभनदेव के निर्देशन में करवाया। इस मंदिर को लूणवसही मंदिर भी कहा जाता है।
3. ⏩पीतलहर आदीश्वर मंदिर
4. ⏩खरतरवसही मंदिर
5. ⏩महावीर स्वामी का मंदिर
Comments
Post a Comment