दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म (Longest Railway Platform in the World)


👇👇👇👇👇
दक्षिण-पश्चिम रेलवे जोन का हुबली रेलवे स्टेशन (Hubballi Railway Station)। कर्नाटक में स्थित इस रेलवे स्टेशन का पूरा नाम है श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन

👉इस स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 की लंबाई 1507 मीटर है। इसकी खासियत ये है कि इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज हो गया है।



👉भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।


👉भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन है:- मैत्री एक्सप्रेस

👉भारतीय ट्रेन जिसने यूनेस्को से विश्व विरासत का दर्जा जीता: दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे


👉भारत का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन: घूम रेलवे स्टेशन (पश्चिम बंगाल)।

👉भारत में सबसे लंबा रेलवे पुल: वल्लारपदम ब्रिज, 4.62 किमी (केरल)

👉भारत में सबसे लंबी रेलवे सुरंग (एशिया की दूसरी): पीर पंजाल रेलवे सुरंग 11.2 किमी (जम्मू और कश्मीर)

👉भारतीय रेलवे में कुल जोन-17

👉भारतीय रेलवे का स्लोगन: Lifeline of the Nation

Comments

Popular posts from this blog

Producers goods and consumer goods DIFFERENCES

Guidelines for effective conflict management